Sagar- गुमशुदा मानसिंह का पता देने वाले को 30 हजार का ईनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
Sagar- गुमशुदा मानसिंह का पता देने वाले को 30 हजार का ईनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
सागर की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी मानसिंह पटेल पिछले 8 साल से लापता है थाने में उनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष अनुसंधान दल एसआईटी उसकी तलाश में जुटा हुआ है लेकिन अब विशेष दल ने मानसिंह पर 30000 का इनाम घोषित कर दिया है जो भी व्यक्ति गुमशुदा मानसिंह पटेल का पता बताएगा या उसके बारे में कोई सुराग देगा जिससे वह टीम को मिल सके तो उसके लिए यह इनाम की राशी दी जाएगी, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा
पुलिस के द्वारा जारी किए गए पोस्ट के अनुसार मानसिंह पटेल 22 अगस्त 2016 से लापता है, मानसिंह की वर्तमान में उम्र 68 साल है वे शिव विहार कॉलोनी तिली वार्ड सागर के निवासी हैं, हुलिया रंग गेहुंआ, चेहरा- अण्डाकार, ऊंचाई - करीबन 05 फुट 05 इंच, बाई आँख छोटी एवं पुतली सफेद गुम होने के समय गुम व्यक्ति मानसिंह सफेद शर्ट व काला पेन्ट पहने था
अगर इस तरह का कोई शख्स है किसी को कहीं दिखाई देता है वह उसके बारे में पता है तो वह दसवीं बटालियन मकरोनियां के कैंप कार्यालय मैं जाकर दे सकता है या 7587 6356002 नंबर पर फोन या व्हाट्सएप कर सकता है, या sitsagarmp की इंस्टा आईडी फेसबुक पेज और ट्विटर पर भी इसकी जानकारी भेज सकता है
यह मामला 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले काफी सुर्खियों में रहा था ओबीसी महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में मानसिंह को ढूंढने की याचिका लगाई थी इसी की सुनवाई करते हुए कुछ समय पहले यह विशेष टीम बनाई गई जो मानसिंह की तलाश में जुटी है