Sagar- 10 दिन पहले भाजपा नेता को मंत्री ने बड़ी जिम्मेदारी दी, पुलिस ने पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया
Sagar- 10 दिन पहले भाजपा नेता को मंत्री ने बड़ी जिम्मेदारी दी, पुलिस ने पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक में 10 दिन पहले अपनी संसदीय क्षेत्र के एक भाजपा नेता को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया था अब उसी के खिलाफ पास को एक्ट के तहत टीकमगढ़ की कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है सागर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि आरोपी के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है
दरअसल शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना में हरियाली मां की शिकायत पर भाजपा नेता आशीष तिवारी के खिलाफ 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है घटना के बाद से ही आरोपी फरार है
वीरेंद्र खटीक का कहना है कि जब से मैं टीकमगढ़ गया हूं वह बीजेपी के लिए काम कर रहा है इसलिए मैंने उसको सांसद प्रतिनिधि बनाएं अब निष्कासित कर दिया गया है कानून अपना काम कर रहा है
अशीष तिवारी करीब 15 साल से बीजेपी कार्यकर्ता है। भाजपा में सदस्यता प्रभारी और युवा मोर्चा में भी शामिल रहा है।
घटना 19 सितंबर की शाम की है। बच्ची ने मां को शुक्रवार को इस बारे में बताया। जिसके बाद बच्ची की मां ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंची। वहां आरोपी आशीष तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी पीड़ित की मां ने बताया कि गुरुवार शाम को बेटी घर के पास साइकिल चला रही थी। इसी दौरान आरोपी उसे बहलाकर अपने घर ले गया, आरोपी ने बेटी से कहा कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। डर के कारण बच्ची ने उस दिन कुछ नही बताया। शुक्रवार को उसने मुझे घटना की जानकारी दी।