Sagar- टूटी हड्डियों को जोड़ेगी ये मशीन, 20 लाख में खरीद कर गरीबो के लिए दान में दे दी
Sagar- टूटी हड्डियों को जोड़ेगी ये मशीन, 20 लाख में खरीद कर गरीबो के लिए दान में दे दी
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को समाजसेवियो के द्वारा 20 लाख कीमत की C-arm मशीन दान स्वरूप भेंट की, यह मशीन ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन के समय काम आती है जिससे टूटी हड्डी को जोड़ने में मदद मिलती है सबसे महत्वपूर्ण है हड्डी का एलाइनमेंट इससे बिल्कुल सीधा होता है। हड्डी पर्फेक्ट तरीके से जुड़ती है। न्यूरो सहित और भी कई ऑपरेशन में इसका उपयोग है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर पीएस ठाकुर का कहना है
कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को एक नहीं कई C-arm मशीनों की जरूरत है। अब हम BMC को टर्टियरी केयर पर ले जा रहे हैं।यह सरकार समाज और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आपसी सहयोग और मजबूत रिश्तों से ही संभव हो पाएगा। इसका लाभ अंतिम पंक्ति के मरीज तक पहुंचेगी. इस मशीन को सीताराम रसोई के सचिव इंजीनियर प्रकाश चौबे और सदस्य राजेश गुप्ता ने भेंट किया है।