सागर के युवक दूसरे जिलों में करने लगे गांजा सप्लाई, पुलिस ने पकड़ा
सागर के युवक दूसरे जिलों में करने लगे गांजा सप्लाई, पुलिस ने पकड़ा
सागर संभाग में आने वाले जिलों में लगातार अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के बावजूद तस्कर बेखौफ होकर गांजा सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस इसके लिए लगातार अभियानें चलाती रही हैं, लेकिन तब भी उनके हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसका एक ताजा मामला दमोह के पथरिया से सामने आया है,जहां सागर के युवक को पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा है संदेही के पास से करीब 3 किलो गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत 34 हजार आंकी गई है,
पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी ने बताया मुखबिर की सूचना मिली थी, एक व्यक्ति जींस टी-शर्ट पहने हुए हाथ में कुछ संदिग्ध सामान रखे गांजा हुए पैदल रेलवे स्टेशन से रजवांस तरफ जा रहा है। मौके पर पहुंचकर सूचना तस्दीक कि तो संदेही युवक आशीष साहू निवासी ग्राम भैसवाई थाना सानौधा जिला सागर का दस्तयाब हुआ तलाशी में उसके पास से गांजा पकड़ा है, फिर में ndps एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।