सागर के मंत्री,विधायक नेता अचानक पुलिस थाने क्यों पहुंचे,पुलिस अधिकारी भी मौजूद | sagar tv news |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है देशभर में भाजपा नेताओं के द्वारा पुलिस थाने में पहुंचकर लिखित आवेदन दिए जा रहे हैं सागर में भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह नगर विधायक शैलेंद्र जैन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता केंट थाना पहुंचे और वहां एडिशनल एसपी को ज्ञापन दिया है
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर हैं फिर भी राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं के द्वारा तरह-तरह के आपत्तिजनक शब्द और टिप्पणी देश विदेश में की जा रही है जिसमे नीच, कमीना, सौदागर, जहरीला सांप, बिच्छू, चूहा, रावण, भस्मासुर, नालायक, राक्षस, जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है
इस प्रकार के शब्दों द्वारा किसी व्यक्ति विशेष की गरीमा का उल्लंघन न होकर वास्तव में देश के संवैधानिक तंत्र सर्वोच्च पद भारत का प्रधानमंत्री पद का भी अपमान कर घृणित अपराध हैं
भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के लिए भी पत्र लिखा है
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि इसलिए आज हम लोग राहुल गांधी पर केंद्र थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए आए हैं