Sagar - 38 ट्रेनें बहाल फिर भी खत्म नहीं हो रही वेटिंग, पितृपक्ष में गया जाने और गाड़ियों की जरूरत
Sagar - 38 ट्रेनें बहाल फिर भी खत्म नहीं हो रही वेटिंग, पितृपक्ष में गया जाने और गाड़ियों की जरूरत
बीना-कटनी रूट की करीब 38 ट्रेनें बहाल होने के बाद भी यात्रियों को राहत नहीं है। पितृपक्ष पर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल प्रबंधन ने भले इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाई हों, लेकिन अभी भी लोगों को गया के लिए सीटें नहीं मिल रहीं हैं। स्पेशल ट्रेन में जगह नहीं रहती, वहीं अलग-अलग दिनों में क्षिप्रा एक्सप्रेस जैसी एक या दो साप्ताहिक ट्रेनें चल रहीं हैं, उनमें रिजर्वेशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सागर जिले के अधिकांश यात्रियों ने गया के लिए 20 सितंबर के बाद का रिजर्वेशन कराया है, जिसमें अधिकांश यात्रियों का नाम प्रतीक्षा सूची में बना हुआ है। धार्मिक कार्यों के लिए गया जाने वाले यात्री और स्पेशल ट्रेन की मांग कर रहे हैं।
सागर जिले से पितृपक्ष में धार्मिक कार्यों के लिए हर साल करीब पांच हजार लोग जाते हैं, इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग गया के लिए रिजर्वेशन करा रहे हैं, लेकिन बीना-कटनी रूट की दर्जनों ट्रेनें बहाल होने के बाद भी क्षेत्र के लोग गया स्पेशल ट्रेन के भरोसे ही हैं, जो साप्ताहिक ट्रेनें चल रहीं हैं, उनमें वेटिंग चल रही हैं और उनकी टाइमिंग भी क्षेत्र के यात्रियों के लिहाज से ठीक नहीं होती।
भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गया स्पेशल ट्रेन सिर्फ 4 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है, जिसमें से एक ट्रिप पूरी होने के बाद अब शनिवार 21 सितंबर, गुरुवार 26 सितंबर, मंगलवार 1 अक्टूबर को यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसकी टाइमिंग शाम 5.40 बजे है जो सुबह 7.20 पर गया पहुंचा देती है, लेकिन ट्रेन में जगह नहीं रहती। यात्रियों की मांग है कि रेलवे प्रबंधन गया के लिए कम से कम एक और स्पेशल ट्रेन चलाएं, ताकि यात्रियों को राहत मिले।
सागर रेलवे स्टेशन प्रबंधक दिनेश कोटालकर ने बताया कि इस रूट की अमूमन सभी ट्रेनें बहाल हो गईं हैं, अभी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नहीं है लेकिन पितृपक्ष में 20 तारीख के बाद के रिजर्वेशन ज्यादा हैं।