Sagar | ट्रक कंटेनर की वजह से बड़ी अनहोनी, दो लोगों की मौके पर ही.... | sagar tv news |
सागर के नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ड्राइवर और एक क्लीनर की जान चली गई एक की हालत गंभीर बताई जा रही जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, यह हादसा देवरी थाना क्षेत्र के चीमाढाना की हैं जहां रोड डायवर्ट होने की वजह से दोनों वाहन आमने-सामने से आ गए, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। हादसा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, हाईवे पर लंबा जाम लग गया
जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित चीमाढाना के पास हाईवे की एक पट्टी पर निर्माण कार्य के चलते बंद है। जिस कारण दूसरी पट्टी से अप-डाउन के वाहन आवागमन कर रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही जान चली गई, वहीं एक ड्राइवर गंभीर घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में मृतकों के नाम नसीम उम्र 35 साल, फरमान खान उम्र 18 साल निवासी हरियाणा होना बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
टक्कर होने के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया पुलिस यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाने के लिए लगी हुई है प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द ही हजम क्लियर हो जाए वहीं हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दी गई है
दरअसल सागर जिले की माल्थोन से महाराजपुर की तीतर पानी तक करीब 160 किलोमीटर के एरिया में नेशनल हाईवे 44 गुजरता है और इस हाइवे पर आए दिन कहीं ना कहीं हादसे होने की खबरें सामने आती रहती है अथॉरिटी को यहां पर हादसों के कारण को खोज कर पर काम करना चाहिए