Sagar- धामोनी किला मामले का खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी को रास्ते से हटाने पति ने खेला था खेल
Sagar- धामोनी किला मामले का खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी को रास्ते से हटाने पति ने खेला था खेल
सागर जिले के धामोनी किले में हुए मर्डर का लगभग खुलासा हो गया है, पति को पत्नी पसंद नहीं थी शादी के बाद भी दूसरी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी के चलते वह अपनी नई नवेली पत्नी को मायके से लेकर घर जाने की बजाय किला घूमने के लिए ले गया, और चाकू से हमला कर मर्डर किया और खाई में फेंक कर अपने घर चला गया था
दरअसल छतरपुर जिले के मवई निवासी ऋषिराज राजपूत की 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश ललितपुर के बरदेही गांव की शिवांगी बुंदेला से शादी हुई थी शादी के बाद भी ऋषि राज का दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था सागर में पढ़ने के दौरान के समय से यह दोनों एक दूसरे में नजदीकी थी, जो शादी के बाद भी कम नहीं हुई रक्षाबंधन के समय पहली राखी पर शिवांगी अपने मायके गई थी करीब एक महीने से वह घर पर ही थी, 13 सितंबर को ऋषिराज अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी को वहां से लेकर निकल आया शाम को जब शिवांगी के परिजनों ने ऋषि को फोन लगाया और पूछा क्या पहुंच गए
तो उसने कहा हम तो पहुंच गए हैं बिटिया से बात करने को कहा तो बात नहीं कराई इसके बाद लड़की के चाचा ने समाधि को फोन लगाया तो समधी ने बताया कि बहु तो घर नहीं आई है इसके बाद मायके की पक्ष के लोग परेशान हो गए सुबह में पहुंचे तो उसने बताया कि वह है मड़ावरा गांव में छोड़ आया है क्योंकि शिवांगी कह रही थी मुझे ससुराल नहीं जाना है पहले तो हम लोग ढूंढते रहे फिर हम लोगों ने पुलिस में शिकायत की जब पुलिस ने लड़के को उठाया तो उसने बता दिया कि किले में फेक आए हैं शिवांगी के परिजनों को संदेह है कि इस घटना को उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है बता दें कि एक दिन पहले बहरोल थाना क्षेत्र के धामोनी किला में सड़ी गली हालत में एक डेड बॉडी मिली थी, सूचना पर उत्तर प्रदेश के चार थानों की पुलिस भी यहां पहुंची थी