सागर-भक्ति भाव के साथ गणेश भगवान की मूर्तियों को अखाड़े के साथ विसर्जन | sagar tv news |
सागर जिले के राहतगढ़ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे गणेश उत्सव का भक्ति भाव के साथ विसर्जन किया गया। जिसमें नगर में विभिन्न जगहों पर विराजमान किये गणेश भगवान की मूर्तियों को अखाड़े के साथ अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ विदाई कर बनेनी पर विसर्जित किया।
वहीं कुछ गणेश मूर्तियों का विसर्जन बड़ा पुल, माला घाट पुल डंडा पुल पर विसर्जन होता रहा। जो देर रात तक चलता है । इस दौरान प्रशासन मुस्तैद नजर आया थाना प्रभारी रामू प्रजापति ने बताया की हर कमेटी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। वीडियो ग्राफी और ड्रोन से निगरानी की गई। तहसीलदार और प्रभारी सीएमओ सुनील बाल्मीकि ने बताया की बनेनी घाट पर गौताखोर लाइट नाव सहित सभी व्यवस्था की। जिससे गणेश विसर्जन में कोई समस्या न हो।
इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार सेन तहसीलदार एसडीओपी योगेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया सुनील बाल्मीकि नायाब तहसीलदार राहुल सिंह गोड़ थाना प्रभारी रामू प्रजापति राजस्व नगर परिषद और पुलिस विभाग का समस्त स्टाफ शामिल रहा।