सागर में बारिश की फुहारों में देर रात तक हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
सागर में बारिश की फुहारों में देर रात तक हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
सागर जिले के गढ़ाकोटा में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीगणेश कि विदाई के पूर्व पंडालों में दिन में हवन पूजन किया गया। वहीं देर शाम बारिश कि फुहारों के साथ भगवान गणेश विसर्जन का चल समारोह अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकला गया। और देर रात बड़े पुल स्थित घाट पर गणेश जी का विसर्जन का कार्यक्रम हुआ। भक्तो द्वारा गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के स्लोगन से गणेश जी को विदाई दी जा रही थी।
वहीं विसर्जन घाट पर तहसीलदार ऋषि गौतम और थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के साथ थाना पुलिस और राजस्व अमला,नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। नगरपालिका द्वारा घाट पर पर्याप्त रोशनी के साथ सफाई,तैराक और हाइड्रा मशीन उपलब्ध कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में विसर्जन कार्यक्रम किया गया। नगर मे दस दिवसीय गणेश महोत्सव का विसर्जन के बाद समापन हो गया। वही मूर्तियों का विसर्जन सुनार नदी में पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ प्रशासन की देख रेख व मौजूदगी में किया गया।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गढ़ाकोटा नगर और तहसील के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश जी कि प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। और सुबह से ही लगातार मूर्तियां विसर्जित हो रही है ,28 बड़ी प्रतिमा और 64 छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्वक ओर बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।