सागर में तेज बारिश से शहर तरबतर, अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट !
सागर में तेज बारिश से शहर तरबतर, अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट !
नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली। मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।दरअसल, वेदर सिस्टम एक्टिव होने से सागर का मौसम बदला है। सागर मकरोनिया समेत ग्रामीण इलाकों में बारिश हो रही है, इस दौरान सुरखी, गढ़ाकोटा, गौरझामर, रहली समेत अन्य स्थानों पर बारिश हो रही है। जिले में सामान्य बारिश से अधिक पानी गिर चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार डीप डिप्रेशन की वजह से बारिश की संभावना बनी है। हालांकि यह आगे डिप्रेशन में बदल जाएगा। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इन तीनों सिस्टम की वजह से अगले 2 दिन बारिश का दौर बना रहेगा। सागर जिले में आगामी 24 घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कहि कहीं भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है