Sagar- पत्नी को मारकर किले में फेंका, दो महीने पहले हुई थी शादी, भारी पुलिस मौके पर
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई पति पर घटना करीत करने का संदेह जताया फिर ललितपुर जिले की जाखलौन पुलिस ने पति को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बता दिया कि शिवांगी को मारकर किले में फेंक आए हैं
इसके बाद यूपी पुलिस ने सागर पुलिस से संपर्क किया और पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी की बताई जगह पर देखा तो एक डीकंपोज बॉडी वहां पर पड़ी हुई थी इसके बाद ललितपुर जिले के तीन चार थानों की पुलिस धामोनी पहुंची,