मंत्री के सामने ही महिला का हंगामा ,कहा की वोट लेने हाथ जोड़कर आते हैं ! और अब...
मंत्री के सामने ही महिला का हंगामा ,कहा की वोट लेने हाथ जोड़कर आते हैं ! और अब...
एमपी के बैतूल जिले की नगर परिषद शाहपुर में आज केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके के सामने एक कार्यक्रम में महिला ने जमकर हंगामा कर दिया। महिला आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज़ थी। महिला ने केंद्रीय मंत्री के सामने नेताओ को खरी खोटी सुनाई। महिला को केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने हंगामा करता देख मौजूद लोगों ने महिला को कड़ी मशक्कत के बाद शांत करवाया। दरअसल शाहपुर नगर परिषद में भूमि पूजन एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उईके और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके शामिल हुईं थीं।
कार्यक्रम के दौरान गीता बाई नाम की महिला ने प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने और आवासीय पट्टा सहित शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर मंत्री के सामने ही हंगामा कर दिया। महिला के अनुसार उसने नपा में कई बार आवेदन किया लेकिन परिषद के लोग उसके आवेदन को कचरे की गाड़ी में डाल देते है। महिला ने मंत्री के सामने ही कहा की वोट लेने हाथ जोड़कर आते हैं और बाद में कोई सुनवाई नहीं करते है। इस मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि महिला की शिकायत पर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी और उसे सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी