टावर पर चढ़ा युवक 8 घंटे तक हंगामा करने के बाद ऐसे माना || SAGAR TV NEWS ||

 

 

निवाड़ी शहर के बी एस एन एल के टाबर पर अपनी पी एम आवास की माग को लेकर चढ़ा युवक 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोबाइल टॉवर से नीचे तब उतरा जब पृथ्बीपुर एसडीएम तहसीलदार, और नगर परिषद ने लिखित आश्वासन दियाजानकारी के मुताबिक युवक पवन यादव का पी एम आवास की लिस्ट में तीन साल पहले नाम आ गया था लेकिन नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारियों ने आवास का पैसा खाते डालने के एवज में 30 हजार रूपेय की माग की जो पवन ने नही दिया और इसी के कारण उस का तीन साल आवास का पैसा लटका है । यह आरोप उसने टावर से उतरने के बाद मीडिया से बात करते हुऐ लगाए हैं ।बता दे की पी एम आवास का पैसे के लिऐ आज से लगभग 30 माह पहले युवक पवन यादव टीकमगढ कलेक्टर कार्यलय परिषर में लगे टावर पर अपनी माग को लेकर चड गया था ,और फिर टीकमगढ एस डी एम और अन्य अधिकारी के अस्वासन के बाद ही वहं टावर से निचे उतरा था लेकिन 30 माह बीत जाने के वाद भी सरकारी भ्र्स्त तत्र के चलते पवन पिछले 30 माह से अधिकारीयो के चक्कर काट रहा है पवन का कहना है की हमने पैसे नही दिये इसलिए उसे क़िस्त नहीं मिली जिसके चलते प्रदेश के सी एम से गुहार लगाते हुऐ फॉयर निवाड़ी शहर के बीएसएनएल टावर पर चढ़ने को मजबूर हुआ । हालांकि टावर पर चढ़ने के 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पवन यादव को टावर से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया बाईट वहीं पृथ्वीपुर एसडीएम, का कहना है


By - Sudhir Kumar Jain (Niwadi,MP)
20-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.