बीमा कंपनी से 42 लाख क्षतिपूर्ति दिलाई गई ,नेशनल लोक अदालत में
बीमा कंपनी से 42 लाख क्षतिपूर्ति दिलाई गई ,नेशनल लोक अदालत में
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिला न्यायालय आगर और तहसील न्यायालय सुसनेर और नलखेड़ा में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह कुशवाह बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मारू सहित न्यायाधीशों की उपस्थिति में किया गया। लोक अदालत में आपसी सुलह और समझौतें से प्रकरणों का निराकरण किया गया। विभिन्न विभागों के 2100 प्रकरण और न्यायालय के 1227 प्रकरण रखे गए। विभिन्न खंडपीठ का गठन कर वहा आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण किया गया।
एक दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावे में परिजन को 42 लाख की दावा राशि दिलाई गई। वर्ष 2023 में राजस्थान में हुई एक दुर्घटना में आगर मालवा जिले के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गई थी वहीं एक महिला गंभीर घायल थी, इस मामले में बीमा कंपनी ने परिजनों को 42 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति दावा राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अमर कुमार शर्मा, मधुसूदन जंघेल, सीजेएम शिवानी शर्मा, न्यायाधीश मोनिका यादव, न्यायाधीश वरुण शर्मा, न्यायाधीश भूपेंद्र सिंह कुशवाह, न्यायाधीश चाहना शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी सहित न्यायालय का स्टाफ और अधिवक्ता गण मौजूद रहे।