MP पुलिस का फिर सुर्खियों भरा कारनामा,चोरी का सामान किया हजम अब फिर... | sagar tv news |
एमपी के नरसिंहपुर जिले के आमगांव बड़ा चौकी अंतर्गत खैरी गांव में दो साल पहले हुई चोरी की वारदात का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी का माल बरामद होने के बावजूद , एफआईआर नही की गई ना और पीड़ित परिवार अब भी अपने गहनों का इंतजार कर रहा है। यह मामला खैरी गांव का है, जहां दो साल पहले अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लगभग तीन लाख रुपये के गहने चुरा लिए थे।
पीड़ित परिवार ने इसकी आवेदन देकर शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाई, जिसके बाद तत्कालीन चौकी प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया था। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी । पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है । अनुरूद्र कौरव पीड़ित व्यक्ति ने बताया की हमारी तीन लाख के समान की चोरी हुई थी, 2022 में पुलिस में आवेदन देकर शिकायत की थी, एफआईआर नही हुई थी पुलिस ने चोर पकड़े और समान बरामद भी किया, लेकिन हमको नहीं दिया,आवेदन देते जा रहे है ।
उस समय दीप्ति मिश्रा थी प्रभारी वोला था कोर्ट से मिलेगा लेकिन नही मिला,अब कहते है मिलेगा ,, एसपी ने कहा है थोड़ा समय दो ...पीड़िता ने पुनः एसपी को आवेदन दे कर चोरी का समान दिलाने की मांग की है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह लटका रहेगा।