सागर की सड़कों पर पैदल निकले कलेक्टर पहुंचे बस स्टैंड दुकानदारों में मची खलबली | sagar tv news |
सागर कलेक्टर संदीप जी आर शुक्रवार की दोपहर अचानक शहर की सड़कों पर निकल पड़े, उन्होंने पैदल चलकर जमीनी हकीकत अच्छी प्राइवेट बस स्टैंड पर पहुंचे तो दुकानदारों में खलबली मच गई उन्होंने वहां गंदगी को देखकर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई कहा कि अगर आप साफ सफाई नहीं कर सकते तो यह दुकान भी नहीं चला सकते उन्होंने दुकान बंद कर पहले साफ सफाई करने के निर्देश दिए इसके बाद दुकान संचालित करने के लिए कहा कलेक्टर नाश्ता की, गुटखा पान मसाला की गुमटियों पर भी पहुंचे यहां भी उन्होंने दुकानदारों से बात की साफ सफाई बनाए रखने के लिए कहा, कलेक्टर के औचक निरीक्षण से बस स्टैंड के दुकानदारों में खलबली मच गई
उनके साथ में अपर कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद रहा कलेक्टर को इस तरह सड़कों पर पैदल चलते देख हर कोई हैरान रह गया उन्होंने एक-एक दुकान पर जाकर वहां गंदगी को दूर करने के लिए कहा जो पुराने बोर्ड लगे हैं उनको नए बोर्ड लगाने के लिए कहा उन्होंने दीनदयाल चौराहे से शुरू होकर प्राइवेट बस स्टैंड का पूरा राउंड लगाया कई दुकानदारों को गंदगी को लेकर फटकारते हुए नजर आए