बाढ़ में टापू नुमा स्थान पर रात भर फंसी रहीं 20 जिंदगियां,13 घंटे बाद सभी का सुरक्षित रेस्क्यू
जहां एक और प्रदेश के कई जिलों में भीष्ण बारिश हो रही है, तो वहीं दो दिन से छतरपुर जिले के भी अलग-अलग इलाकों में लगातार जोरदार बारिश हुई है , जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। धसान नदी भी वान सुजारा डैम के सभी 12 गेट खोले जाने की वजह से जमकर उफान पर है , बीते रोज नदी के डूब क्षेत्र में टापू नुमा स्थान पर बसे 3 परिवार के 18 लोग नदी की बाढ़ में फंस गए, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन को लगी ,बीती शाम को ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई ,
लेकिन रात हो जाने की वजह से रेस्क्यू संभव नहीं हो सका, पूरी रात पुलिस और प्रशासन की टीम चपरन गांव में ही ठहरी रही ,और जैसे ही सुबह हुई एसडीइआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू प्रारंभ किया गया, और लगभग 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 18 ग्रामीणों जिनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे ,सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ,मौके पर नौगांव एसडीएम ,एसडीओपी व महराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह भी मौजूद रहे , गौरतलब है कि छतरपुर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट होने और वान सुजारा डैम में पानी अधिक होने के बाद प्रशासन ने दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था,
और नदी के तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को जगह खाली करने को व ऐसी जगह न जाने की एडवाइजरी जारी की गई थी ,लेकिन इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर ऐसी जगह जाते हैं ,इसके बाद न सिर्फ बाढ़ की चपेट में आकर लोग परेशान होते हैं ,बल्कि शासन -प्रशासन को भी कड़ी में मशक्कत करनी पड़ती है,
फिलहाल राहत की बात यह है कि पूरी रात नदी की बाढ़ में टापू में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, विधायक महाराजपुर ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश होने या अलर्ट जारी होने के बाद आवश्यक सावधानी जरूर बरतें हैं और ऐसी जगह पर ना जाएं और अगर रह रहे हैं तो वह जगह खाली जरूर करें