Sagar-कॉलोनी में हरे भरे पेड़ काटने से बड़ी नाराजगी, जिम्मेदारों से की शिकायत
Sagar-कॉलोनी में हरे भरे पेड़ काटने से बड़ी नाराजगी, जिम्मेदारों से की शिकायत
सागर के बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर से लगी एक कॉलानी में पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर शिकायत हुई है। कॉलोनीवासियों ने नगर निगम आयुक्त, वन विभाग और मोतीनगर थाना पुलिस से की है, जिसमे कॉलोनी के ही दो लोगों पर आरोप लगाए हैं। शिकायत में बताया कि पार्क में लगे हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है और मना करने पर धमकी दी जा रही है। पेड़ों की इस अवैध कटाई को छिपाने के लिए नगर निगम के वाहनों से लकडिय़ों को कहीं बाहर भिजवा दिया गया है, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं। लोगों ने शिकायत में पेड़ों की अवैध कटाई करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
रहवासियों का कहना है एक तरफ देशभर में पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है, दूसरी तरफ इस तरह से अंधाधुंध कटाई की जा रही है, आरोप है कि ऐसे लोगो को निगम के कर्मचारियों का ही सरंक्षण मिल रहा अहइ तभी तो कटाई के बाद उसकी लकड़ियों को निगम की गाड़ी से ही ले जाया गया है, इस घटना के बाद कॉलोनी वासियो में काफी गुस्सा है, उन्होंने ऐसे लोगो पर कार्रवाई करने की मांग की है।