Sagar - SPs action as soon as he returned from Bhagyodaya, 3 policemen suspended, Aagam Jain case
सागर में पर्युषण पर्व के पहले दिन भाग्योदय तीर्थ में चल रहे श्रावक संस्कार शिविर से आहार देकर लौट रहे आगम जैन की सड़क हादसे में जान चली गई थी, इसमें यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है इसके बाद सागर एसपी विकास सहवाल ने एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने यह कार्रवाई भाग्योदय से वापस आने के बाद की
भाग्योदय के पास ट्रक के कुचलना की वजह से यह हादसा हुआ था जिसके बाद यहां पर जैन समाज के लोगों की नाराजगी देखने को मिली थी भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि उन्होंने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी वीडियो बनाने वाले लोगों से भी मारपीट कर दी थी इसमें तीन लोग घायल हुए 5 घंटे तक जाम चलता रहा था फिर शाम के समय एसपी साहब भाग्योदय पहुंचे थे जहां जैन समाज के लोगों से चर्चा की थी फिर सुबह से ड्यूटी पर मौजूद यातायात के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने वालों में एएसआई शेख इरशाद, प्रधान आरक्षक करण यादव और आरक्षक लक्ष्मण शामिल हैं।
वहीं इस घटना के बाद यहां पर व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है
वही इस घटना को लेकर मुनि श्री ने कहा कि यहां इतना बड़ा आयोजन हो रहा देश भर के हजारों लोग शामिल होने के लिए आ रहे इसके बावजूद कलेक्टर और एसपी ने आकर यहां की व्यवस्थाओं को देखा तक नहीं इतने बड़े आयोजन में व्यवस्थाओं को देखना चाहिए था