Sagar- लाडली बहनों के खाते में पैसे भेजने आ रहे मुख्यमंत्री, दौरा महत्वपूर्ण क्यों ये भी जानिए
Sagar- लाडली बहनों के खाते में पैसे भेजने आ रहे मुख्यमंत्री, दौरा महत्वपूर्ण क्यों ये भी जानिए
सागर जिले के बीना में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शामिल होने के लिए आ रहे हैं मोहन यादव करीब 4 घंटे तक बीना में रुकेंगे, इसमें वह लाडली बहनों को सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे, इसी सभा में वह सागर जिले की चार लाख 29 हजार से अधिक बहनों के खाते में 1250 रूपये की किश्त के रुप में 52 करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे, इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा मिलने वाली पेंशन की किस्त भी ट्रांसफर की जाएगी,
मुख्यमंत्री का दौरा 2 वजह के लिए खास माना जा रहा है, एक जो यहां की वर्षों पुरानी मांग है कि बीना को जिला बनाया जाए, कांग्रेस विधायक भी इसी शर्त पर भाजपा में आई थी अब जब कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शायद जिला बनाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं हालांकि इसकी उम्मीद बेहद कम है वहीं दूसरी वजह ये है की मुख्यमंत्री की सभा होने के बाद निर्मला सप्रे विधायक पद से इस्तीफा कभी भी दे देंगी इस्तीफा देने की वजह से यहां पर उपचुनाव का रास्ता भी साफ हो जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को दोपहर 1.10 बजे बीना पहुंचेंगे, करीब 4 घंटे रुककर 4 बजे भोपाल को रवाना होंगे, कृषि उपज मंडी में सभा को संबोधित करेंगे, बीना विधानसभा में उप तहसील नगर परिषद सहित आधा दर्जन से अधिक घोषणाएं कर सकते हैं