Sagar - Gun pointed at bank employees who went to collect money, police caught father and son. sagar tv news |
Sagar - बसूली करने गए बैंककर्मियों पर तानी बंदूक, पुलिस ने पिता पुत्र को पकड़ा
सागर के बिलहरा में कर्ज की वसूली करने गए बैंक कर्मियों और बकाएदारों में बहस हो गई, और बातचीत इतनी बड़ी की पिता पुत्र ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट कर दी, बंदूक निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया, इसी मामले के आरोपी पिता पुत्र को बिलहरा चौकी पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है,
बेलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के अभिषेक सिंह, आशीष सिंह और दीपेंद्र सिंह के मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 6 ऋण खाते हैं, जिनको नोटिस देने और वसूली करने के लिए प्रबंधक के द्वारा कर्मचारियों को अभिषेक सिंह राजपूत के घर भेजा गया था यहां पर उनका अभिषेक सिंह और जय सिंह से कहासुनी हो गई थी जहां पहले उन्होंने बैंक स्टाफ को गंदी-गंदी गालियां दी और इसके बाद लोहे के पाइप और पत्थर से मारपीट की, अभिषेक के द्वारा बंदूक निकली गई थी इन्हें बंदूक और लोहे की पाइप के साथ बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया है उस समय शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था,एसडीओपी रहली ने आरोपियों को पकड़ने एक टीम रवाना की थी जिसने 6 सितंबर को इन आरोपियों को पकड़ा है।