Sagar- Auto fare fixed for commuting to Bhagyodaya from the entire city, know from where and how much will it cost sagar tv news
सागर में निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज के चातुर्मास व श्रावक शिविर में भाग्योदय तीर्थ में पहुंच रहे देशभर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला ऑटो रिक्शा यूनियन ने किराया राशि तय की है। यूनियन के जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने किराया सूची जारी करते हुए बताया कि मुनिश्री से आशीर्वाद लेते समय जैन कमेटी ने शिकायत की थी कि कुछ ऑटो चालक जिले के बाहर से भाग्योदय आ रहे।
श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल रहे हैं। जिस पर अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने ऑटो रिक्शा यूनियन की बैठक आयोजित कर किराया निर्धारित करते हुए ऑटो चालकों को चेतावनी दी है कि शराब पीकर ऑटो न चलाएं व निर्धारित किराया से अधिक राशि न वसूलें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई कराएंगे
किराया सूची के अनुसार अब कटरा से भाग्योदय तीर्थ तक 15 रुपए प्रति सवारी फुल ऑटो किराया 80 रुपए, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 व 2 से भाग्योदय तीर्थ तक किराया 20 रुपए प्रति सवारी फुल ऑटो 80 रुपए, मनोरमा कॉलोनी, गोपालगंज, मुख्य बस स्टैंड से भाग्योदय तीर्थ तक किराया 30 रुपए प्रति सवारी फुल ऑटो 120 रुपए,
भाग्योदय तीर्थ से मंगलगिरी तक किराया 30 रुपए प्रति सवारी फुल ऑटो 130 रुपए, भाग्योदय तीर्थ से उदासीन आश्रम काकागंज तक किराया 20 रुपए प्रति सवारी, फुल ऑटो 100 रुपए, भाग्योदय तीर्थ से मोराजी तक किराया 20 रुपए प्रति सवारी फुल ऑटो 100 रुपए, मकरोनिया सिविल लाइन से भाग्योदय तीर्थ तक किराया 30 रुपए प्रति सवारी फुल ऑटो 150 रुपए किया गया है। सागर शहर के लिए प्रति ऑटो स्टाप 10 रुपए निर्धारित रहेंगे। यह किराया निर्धारण मुनि श्री की चातुर्मास अवधि तक ही मान्य होगा।