Sagar- An accident happened to a young man while cutting fodder, now he will never be able to return home.
सागर के देवरी इलाके में एक युवक के साथ बेहद दुखद घटना हो गई, युवा के अपने दोस्तों के साथ जानवरों के लिए चारा काटने के लिए गया था लेकिन वह खेत में अचानक बिजली के तारों की चपेट में आ गया करंट लगने की वजह से उसकी बेदर्दी से जान चली गई सूचना मिलते ही पुलिस के लिए इसकी जानकारी दी गई
घटना थाना क्षेत्र के मोकला गांव की है जहां मूलचंद अहिरवार के बहेरिया खुर्द वाले खेत में बलराम कुर्मी अपने साथी बकतू राम, भाई कृष्णा चारा काटने गए थे। वह कुछ दूरी पर चारा काट रहा था लेकिन अचानक उसका दिखना बंद हो गया, जब उसके भाई ने देखा पहले तो आवाज लगाई लेकिन जब उत्तर नहीं मिला तो उसको खेत में ही इधर-उधर तलाश में लग गए बलराम के भाई कृष्णा कुर्मी ने जब पास में जाकर देखा तो उनका भाई बलराम जमीन में पड़ा था। बिजली के तार दोनों पैर में चिपके थे। जिसे उन्होंने लकड़ी की मदद से हटाया और फिर तत्काल ही उसे पिकअप वाहन में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो उसने मृत घोषित कर दिया खेत में करंट कैसे पहुंचा, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।