Sagar- Congress leader Harsh Yadav roared, said- Farmer is wandering from door to door for DAP and urea fertilizer.
सागर में पिछले दिनों जीतू पटवारी का जोरदार प्रदर्शन होने के बाद कांग्रेस सक्रिय नजर आने लगी है ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहे हैं ज्ञापन दिए जा रहे इसी क्रम में देवरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने 3 घंटे प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन पीला मोजेक रोग से सोयाबीन की खराब फसलों का मुआवजा, यूरिया डीएपी खाद, बिजली, पानी, अवैध शराब सहित 18 सूत्रीय मांगों और जनसमस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में किया गया।
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने डीएपी और यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध न होने की समस्या को लेकर प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बार-बार पर्ची वाला मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज किसान डीएपी और यूरिया खाद के लिए भटक रहा है। किसान 1350 की डीएपी की बोरी 1800 रुपए में लेने के लिए मजबूर है। सोसायटी में खाद उपलब्ध नहीं है, मंडी की गोदाम में किसानों को खाद लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह बिजली की समस्या पूरे क्षेत्र में खड़ी हो गई है। किसानों को सोयाबीन के रेट नहीं मिल रहे हैं, 15 साल पहले भी सोयाबीन 4000 क्विंटल बिकता था और आज भी यही रेट है, जबकि सरकार ने सोयाबीन की समर्थन मूल्य निर्धारित किया वह भी कम है।
आगामी समय में सिंचाई का सीजन आ रहा है, कई गांव की बिजली कटी है, तार टूटे हैं। क्षेत्र में अराजकता का माहौल है। क्षेत्र में नशे का कारोबार फल फूल रहा है