Sagar-Administration is busy preparing for the upcoming festivals, these instructions were given in the Gadhakota Peace Committee meeting
Sagar-आगामी त्यौहारों को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, गढ़ाकोटा शांति समिति बैठक में दिए ये निर्देश
गणेश चतुर्थी से सभी धर्मो के अलग अलग त्यौहार शुरू हो रहे है सभी लोग भाईचारे से इनको मनाये और नगर में सद्भाव बना रहे इसको लेकर सागर जिले के गढाकोटा के नगरपालिका सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसमे थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे तहसीलदार ऋषि गौतम रहे मुख्य रूप से शामिल हुए शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की रूप रेखा तय की गई साथ ही साथ विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए गौरतलब है कि आगामी गणेश उत्सव,ऋषि पंचमी,
मिलादुनवी आदि त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने त्योहारों को सौहार्द्रपूर्ण मनाने का निर्णय लिया, इस अवसर पर विद्युत मंडल में ओ.पी अग्रवाल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया,उपाध्यक्ष हरिनारायण पटेल,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,पार्षदगण,शहर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष नासिर खान सहित गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी व पत्रकार बंधु उपस्थित थे।