Sagar - Two accused who robbed iPhone worth Rs 12 crore caught, mastermind still absconding. sagar tv news |
सागर में नेशनल हाईवे पर कंटेनर से 12 करोड़ कीमत के आइफोन लूट मामले में पुलिस की सक्रियता असर दिखा रही है। पांच दिन से आरोपियों और लूटे हुए मोबाइल की खोजबीन में जुटी पुलिस टीमों ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे लूट के करीब 90 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। अन्य मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी दिल्ली-हरियाणा के बताए जा रहे हैं। टीम के सदस्य आरोपियों को बांदरी थाना लेकर पहुंचे, जहां देर रात तक अधिकारी पूछताछ करते रहे। हालांकि आइफोन लूट का मुख्य आरोपी कंटेनर में सवार सुरक्षाकर्मी मोहमद वारिश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार कंटेनर से ऐप्पल कंपनी के आईफोन चोरी होने के बाद से ही पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज, जीपीएस लोकेशन, मोबाइल ट्रेसिंग, कॉल डिटेल समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर पहुंची। कार्रवाई करते हुए दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से दो आरोपियों को पकड़ा है।
दरअसल, झांसी-लखनादौन नेशनल हाईवे-44 पर 15 अगस्त को ऐप्पल कंपनी के आइफोन से भरे कंटेनर में लूट की गई थी। आरोपी कंटेनर से 1600 मोबाइल फोन लेकर भागे थे। कंटेनर ड्राइवर हरनाथ को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटनाक्रम के करीब 15 दिन बाद आईजी के दखल से वारदात सामने आई थी। उन्होंने कार्रवाई में लापरवाही करने पर बांदरी थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच और एक प्रधान आरक्षक को निलंबित किया था।