Negligence in the loot of Sagar-crores, police station in-charge and ASI suspended, know what is the matter. sagar tv news |
सागर के बांदरी में करोडो की लूट में थाना प्रभारी और asi की बड़ी लापरवाही सामने आई है, मामला संज्ञान में आने के बाद बरिष्ठ अधिकारियो ने दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है, घटना नेशनल हाईवे 44 की है जहां कंटेनर ड्राइवर के हाथ पैर बांध कर ट्रक में भरे एप्पल कंपनी के करोड़ों रुपए के मोबाइल लूट लिए गए थे,और पुलिस ने शिकायत के बाद भी 14 दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं की थी, जानकारी मिलने पर सागर आईजी प्रमोद वर्मा स्वयं बांदरी थाने पहुंचे थे। इसके बाद यह कार्रवाई हुई है
जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को एप्पल कंपनी के करोड़ों रुपए के मोबाइल लेकर एक कंटेनर हैदराबाद से उत्तर भारत के लिए निकला था। कंटेनर ड्राइवर के साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था। लखनादौन के पास एक दूसरे सुरक्षा गार्ड को भी कंटेनर में बैठकर चलना था। लखनादौन के पास कंटेनर में सवार सुरक्षा गार्ड ने चाय पीने के कंटेनर को रुकवाया।
वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने ड्राइवर से मिलवाते हुए कहा कि यह गार्ड भी हम लोगों के साथ चलेगा। इसके बाद दो सुरक्षा गार्डों के साथ ट्रक ड्राइवर रवाना हुआ। ट्रक ड्राइवर ने नींद आने पर रात में कंटेनर को साइड में खड़ा कर दिया और वह सो गया। साथ ही दोनों सुरक्षा गार्ड भी सो गए।
जब अगले दिन यानी 15 अगस्त को कंटेनर ड्राइवर की नींद हाईवे पर स्थित बांदरी में खुली तो उसके हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था। किसी तरीके से ड्राइवर ने अपने हाथ-पैर खोले और जब उसने ट्रक को पीछे जाकर देखा तो उसका गेट खुला हुआ था और करोड़ों रुपए के मोबाइल गायब थे।
कंटेनर में बैठे दोनों सुरक्षा गार्ड गायब मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कंटेनर में भरे मोबाइलों में से आधे मोबाइल चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है।