Seven feet long python found tied with wire, then rescued and sent for treatment. sagar tv news |
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आने वाले ग्राम बाकुड़ के पास झाड़ियों में तार से बंधा हुआ सात फीट लंबा अजगर घायल अवस्था में रविवार को मिला।बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला और पशु चिकित्सक से उपचार कराया। वन विभाग के द्वारा घायल अजगर को उपचार के लिए भोपाल पहुंचा दिया है।
आदिल खान ने बताया कि बाकुड़ गांव में नाले के पास रविवार को दोपहर में सात फीट लंबा अजगर नजर आने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी । वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि अजगर तार से बंधा हुआ था, कई जगह चोट भी लगी हुई थी। प्रतीत हो रहा था कि अजगर को किसी ने मारकर फेंक दिया था।
अजगर के घायल अवस्था में होने की सूचना वन विभाग सारनी के एसडीओ अजय वहाने को दी गई और उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान ने अपने घर लाकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी रूपेश उबनारे, पशु चिकित्सक अंकित मेश्राम, कीर्ति ठाकरे के मार्गदर्शन में अजगर का प्राथमिक उपचार किया गया।
अजगर के गहरे घाव की साफ-सफाई कर उसे एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए गए। अजगर के शरीर पर गहरे घाव करीब तीन से चार दिन पुराने थे ।उसकी कुछ पसलियां भी टूटी हुई पाई गईं। अजगर की स्थिति गंभीर होने पर आदिल ने भोपाल निवासी स्वाति गौरव स्टेट कोआर्डिनेटर पीपल फार एनिमल्स को मामले की जानकारी दी।
स्वाति गौरव द्वारा भोपाल में मौजूद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर अजगर को भोपाल लाने की सहमति ली। रविवार को रात 10 बजे घायल अजगर को सारनी से वन्यप्राणियों का इलाज करने वाले सर्जन से इलाज करवाने भोपाल रेफर किया गया।