River in Sagar again in spate, many roads including Khurai Rahatgarh closed
सागर के खुरई राहतगढ इलाके में बीते 24 घंटे में 110 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई याने 4.4 इंच बारिश हुई। जिससे नदियों में उफान आ गया। बीना नदी के ऊपरी क्षेत्र में बारिश होने से नदी फिर उफान पर आ गई है। जिससे खुरई-पठारी मार्ग बंद है। खुरई-राहतगढ़ मार्ग भी बंद है। खुरई-मंडीबामौरा रोड भी बंद है। खुरई से विदिशा जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है।
नरेन नदी उफान पर होने से खुरई-रजवांस रोड बंद है। वहीं पठारी जाने के लिए दानखेड़ी मार्ग चालू है लेकिन सड़क खराब होने के कारण बसें नहीं जा रही हैं। ऑटो, टैक्सी और छोटे वाहनों से लोग पठारी जा रहे हैं। खुई से विदिशा और भोपाल जाने वाले लोग दानखेड़ी से होकर अतिरिक्त चक्कर लगा जा रहे हैं। बीना से भोपाल जाने वाले रास्ते पर भी दूरी ज्यादा पड़ रही है। फिलहाल विदिशा, भोपाल, रायसेन को जाने वाले सीधे रास्ते सभी बंद हैं। खुरई और राहतगढ़ के बीच बीना नदी पर स्थित माला घाट पुल पर नदी उफान पर होने से पुल से 15 फीट ऊपर पानी जा रहा है। मंडीबामोरा रोड पर ओड़ामल के पास पुल पर 3 फीट ऊपर पानी जा रहा है। रजवांस रोड पर भी बेरी के पास रिपटा पर नरेन नदी का पानी 3 से 4 फीट ऊपर बह रहा है अब बारिश का आंकड़ा 1347.8 मिलीमीटर याने 53.06 इंच तक पहुंच गया है। पिछले साल 25 अगस्त तक 703.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। पिछले साल की तुलना में अभी 644.7 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है। मालथौन में 35 मिलीमीटर बारिश हुई, कुल बारिश 1113.9 मिलीमीटर हो चुकी है।