Sagar- Bad news about a woman from Purvyau missing for 48 hours, found in the river near Chitaura... Sagar TV
Sagar- 48 घंटे से लापता पुरव्याऊ की महिला को लेकर आई बुरी खबर, चितौरा के पास नदी में...
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से निकली एक नदी में महिला की बॉडी मिलने की वजह से सनसनी फैल गई, घटना बन्नाद से निकली बेबस नदी के घाट की हैं, इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की वहा भीड़ लग गई, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, इसके बाद उसकी बॉडी को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, और आगे की कार्यवाही की जा रही है
दरअसल शुक्रवार को चितौरा पुल के पास एक स्कूटी खड़ी मिली थी और उसके पास चप्पल रखी हुई थी, घंटे तक यह स्कूटी ऐसे ही रखी रही थी जिसके बाद लोग हैरान हुए कि आखिर यह स्कूटी यहां कौन रख दिया लोगों को आशंका भी थी कि कहीं किसी ने कोई गलत कदम तो नहीं उठा लिया
अब दो दिन बाद वहां से कुछ मीटर की दूरी पर एक महिला की बॉडी मिली जिसकी पहचान पुरव्याऊ टोरी निवासी सीमा सेन के रूप में की गई है वहीं इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई परिजन भी बन्नाद गांव पहुंचे हैं, महिला दो दिन से लापता थी परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे थाना में अभी इसकी सूचना दी थी
हालांकि महिला ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता नहीं चल पाया सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है