Sagar - A painter riding a bike who had stopped to drink water was blown away by a car, pictures captured on camera.
सागर में इन दिनों रफ्तार का कर देखने को मिल रहा है दो पहिया वाहन से लेकर फोर व्हीलर और बस तक से होने वाले हादसे सामने आ रहे हैं, इसमें जहां एक तरफ लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो कई लोग घायल हो रहे हैं कई लोग हफ्तों से जिंदगी से संघर्ष कर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, गढ़ाकोटा से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बिंदी तिगड्डा पर पानी पीने के लिए खड़े हुए बाइक चालक को तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से उसको उसी हाल में छोड़कर भाग गया जब वहां लोगों ने इस घटना को दिखा तो घायल को उठाया गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से सागर रेफर किया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से भोपाल हमीदिया के लिए रेफर कर दिया गया पिछले 8 दिनों से वह गंभीर हालत में अपना इलाज कर रहा है वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई है
मिली जानकारी के अनुसार मझगुवा का भारत पेंटर अपने दूसरे साथी पेंटर के साथ रहली में पेंटिंग का काम करने के लिए गए हुए थे रात करीब 10:00 बजे काम खत्म करने के बाद अपने घर लौट रहे थे जहां गढ़ाकोटा में यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़े होकर बाइक के पीछे बैठा युवक पानी पीने के लिए रुक गया, भरत बाईक को लिए हुए वहीं पर खड़ा हुआ था
तभी सागर तरफ से एक कार क्रमांक MP 15 ZC 8643 का चालक अपनी कार को तेजगति और लापरवाही से चलाकर आया और रोड किनारे खडे भरत रजक को टक्कर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे भरत को सीना, सिर, हाथ, पैर और
अन्य जगह चोटे आयी। फिर कार चालक अपनी कार को लेकर दमोह तरफ भाग गया,
वही गढ़ाकोटा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश शुरू कर दि हैं