Sagar- 12 feet long python devoured the goat, it took a lot of effort to rescue it, there was panic among the villagers.
Sagar- बकरे को लील गया 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने, ग्रामीणों में मची खलबली
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर में करीब 12 फीट लंबे अजगर ने बकरे को निगल लिया। ग्रामीणों ने अजगर देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ने का रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान अजगर ने बकरे को उगल दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम रिछावर में देवेंद्र रजक के खेत की मेड़ पर अजगर पड़ा था। ग्रामीणों ने अजगर देखा और पास गए तो दंग रह गए। अजगर ने बकरा लील रखा था। जिसके बाद वह मेड़ पर पड़ा था। अजगर होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही उत्तर वन मंडल की टीम रिछावर पहुंची।
इसके बाद रेस्क्यू करने वाले अकील बाबा को भी साथ ले गए, उन्होंने धीरे-धीरे रेस्क्यू किया तो अजगर ने बकरे को उगल दिया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी वही अजगर को बोरी में भरकर वन विभाग वालों के साथ जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है