Woman missing from Indore found in Sagar, police searched through CCTV and reunited mother with son sagar tv news
सागर में मिली इंदौर से गायब महिला, पुलिस ने सीसीटीवी से खोजकर मां को बेटे से मिलवाया
इंदौर से बगैर बताए घर से निकली 65 साल की बुजुर्ग महिला को सागर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के मदद से ढूंढ निकाला है। वह पीलीकोठी के पास बैठी मिली हैं। पुलिस ने 36 घंटों की मशक्कत के बाद वृद्धा को खोजा। पुलिस ने महिला को उनके बेटे के हवाले कर दिया है। इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण कोष्टी ने बताया कि 65 वर्षीय मां 21 अगस्त को घर पर ही थी। दोपहर में वह बाजार गई और फिर वापस घर नहीं लौटीं।
लेकिन समय ज्यादा होने पर चिंता होने लगी। मां को खोजने के लिए बाजार में गया। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसी बीच परिवार को संदेह हुआ कि मां सागर न चली गई हों। क्योंकि कुछ समय पहले लक्ष्मीनारायण का परिवार सागर में ही रहता था। संदेह के आधार पर लक्ष्मीनारायण बाइक से सागर आया। पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और अपनी समस्या बताई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किया। शहर के कई स्थानों के कैमरे देखे। तभी कोतवाली के पास लगे कैमरे में वृद्ध महिला जाते हुए दिखी। जिन्हें देखकर कंफर्म हुआ कि उक्त महिला सागर में ही है। जिसके बाद पुलिस ने अन्य कैमरों को देखा। जिसमें वृद्धा तीनबत्ती, परकोटा और पीलीकोठी के पास नजर आई।
पुलिस ने तत्काल लक्ष्मीनारायण को सूचना दी और कहा कि पीलीकोठी के पास जाकर मां को देखो। लक्ष्मीनारायण पीलीकोठी के पास पहुंचे। जहां खोजबीन की तो मां मिल गईं। जिन्हें वह लेकर कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पुलिस ने वृद्धा को उनके बेटे को सौंप दिया। मां के मिलने पर बेटे ने सागर पुलिस का आभार माना और मां को लेकर इंदौर रवाना हो गए। पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक आरकेएस चौहान, सीसीटीवी ऑपरेटर शारदा तिवारी, पुष्पराज, आरक्षक राकेश सुलाखिया शामिल थे।