Sagar- Jaisinagar district staff came on the streets and planted radium in the horns of stray cattle.
आए दिन सड़कों पर बैठे मवेशियों के चलते सड़क हादसे सामने आते रहते हैं,जिसको देखते हुए जैसीनगर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीराम सोनी के नेतृत्व में जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और जैसीनगर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर जैसीनगर की सड़कों पर उतरे। उन्होंने सागर- सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर बैठे आवारा मवेशियों के सिंगो में रेडियम पट्टी लगाई ताकि रात को वाहन की लाइटों से वाहन चालकों को दूर से ही यह मवेशी दिख जाए और हादसे को रोका जा सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया रेडियम पट्टी लगाने का उद्देश्य यही है ताकि हादसो को रोका जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि इन आवारा मवेशियों को सड़कों से अलग करने के लिए एसडीएम सर से भी संपर्क किया है ताकि मंडी का खाली प्रांगण उपलब्ध हो सके और इन आवारा मवेशियों को वहां रखा जा सके।