TOP_10_मध्यप्रदेश जीजा-साली के ऊपर से निकली कार, दोनों की गई जान

 

 

मध्यप्रदेश सरकार ने गाय संरक्षण के लिए गो कैबिनेट के गठन का फैसला किया है। गोपाष्टमी के दिन गौ कैबिनेट की पहली बैठक होगी। बता दें कि इसके अंतर्गत पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह एवं किसान कल्याण विभाग को भी शामिल किया जाएगा। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके दी है।


प्रदेश में काऊ कैबिनेट बनाने का ऐलान किया। इसके बाद राजनीति गर्मा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज की घोषणा पर जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन-पत्र में यह वादा किया था। हमारी सरकार आने पर हम एक हजार गौशालाओं का निर्माण करेंगे हमने अपना वचन पूरा कर दिया है। साथ ही शिवराज सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। और पुराना वादा भी याद दिलाया।


कटनी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक थाना क्षेत्र में महिला आरक्षक के साथ एक आरोपी छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है। हालांकि दक्षिणी हवाओं के असर से भोपाल, सागर और जबलपुर संभाग के इलाकों में बादल छाने और उसके अगले 24 घंटों में बूंदा-बांदी की संभावना बन रही है। अगर बारिश होती है तो ठंड तेजी से बढ़ेगी।

 आयकर विभाग की धौंस बताकर पंचायत सचिवों को ठगने आए चार आरोपियों को सतना जिले की सिविल लाइन पुलिस ने होटल के कमरे से पकड़ा है। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। सभी आरोपी सिवनी जिले के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से एक कार सहित न्यूज चैनल की माइक आइडी जब्त हुई है।


जबलपुर जिले के हनुमानताल थाना क्षेत्र में देर रात छापेमारी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। इसमें धारदार हथियारों के साथ आधुनिक गुलेल का निर्माण किया जा रहा था। यहीं से तैयार गुलेल का इस्तेमाल पिछले साल दिसम्बर में सीएए-एनआरसी को लेकर शहर के संवदेनशील क्षेत्रों में विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अमले पर किया गया था।

विदिशा जिले में पथरिया पुलिस ने पठारी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में छापा मारा और वहां लाखों का जुआ खेलते 45 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआ खेलने वालों से 32 मोबाइल, एक लाख रूपए से ज्यादा की राशि और एक चार पहिया वाहन सहित 8 बाइक भी जप्त की हैं।

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर राजगढ़ की लड़की से दोस्ती करने और बाद में उसके घर पर पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में राजगढ़ पुलिस ने धार जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़िता ने माता - पिता के साथ पहुंचकर राजगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज कराया ।

सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के कलबोड़ी स्थित श्रीराम मंदिर के पास सडक़ हादसे में जीजा-साली की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुरई पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ेलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्रकरण कायम कर जांच कर रही है।

राहतगढ़ वाटर फॉल में डूबने वाले पांचवें बच्चे नसीम का शव को गोताखोरों को मिल गया । इससे पहले मंगलवार को चार लोगों के शव निकाल लिए गए इनका बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया । बुधवार को नजीर , उसकी बेटी रूबी और दोनों भानजी रोजी और हिना को नरयावली नाका कब्रस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया ।

 
 

By - Anuj Goutam
18-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.