Sagar - Demand for a car after marriage, the newlywed who came to her parents house did something like this, police had to be called.
Sagar - शादी के बाद कार की डिमांड, मायके आई नवविवाहिता ने किया कुछ ऐसा, पुलिस बुलानी पड़ी
रक्षाबंधन का त्यौहार था तो बेटी घर आई थी बेटी के घर आते ही एक बार फिर चहल-पहल बढ़ गई थी 10-15 दिन हंसी-खुशी से कब निकल गए किसी को पता ही नहीं चला फिर जैसे ही रक्षाबंधन निकला और ससुराल जाने की बात सामने आई, जिसके चलते वह दो-तीन दिन से अनमनी रहने लगी और फिर मायके में ही उसने जीवन लीला समाप्त कर ली मामला सागर जिले के ढाना पुलिस चौकी क्षेत्र का है
दरअसल 1 साल पहले जसराज गांव की सुगंधा अहिरवार का शाहपुर गणेशगंज के आशीष अहिरवार से विवाह हुआ था धूमधाम से शादी हुई थी परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से घर गृहस्ती के समान के साथ बाइक देकर बेटी को विदा किया था लेकिन आशीष के परिजनों ने शादी के कुछ दिन बाद ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और वह मायके पक्ष के लोगों से चार पहिया गाड़ी दिलाने का दबाव बनाने लगे सुगंधा की मां की पक्ष की लोगों का आरोप है
कि कार नहीं देने की वजह से उनके परिजन बिटिया को परेशान करने लगे थे, इसी से परेशान होकर जब ससुराल जाने का समय आया तो उसने यह कदम उठा लिया सुगंधा की भाई और मां ने सेक्ड की कार्यवाही करने की मांग की वही सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि जसराज गांव से नव विवाहिता को लेकर खबर आई है इसमें ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं मामले में मर्ग कायम कर हर बिंदु पर जांच की जा रही है