Sagar - Police revealed 2 thefts, caught a young man, seized gold and silver jewelery
खुरई देहात थाना पुलिस ने बनहट गांव में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया है। खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि बनहट गांव निवासी सुमरन पिता थानसिंह लोधी(40) के घर से 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर ने घर के अंदर घुसकर एक मोबाइल और 800 रुपए चोरी कर लिया था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
देहात थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर राजू पिता लखन अहिरवार(19) निवासी गढ़ौला जागीर से पूछताछ की तो उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बनहट गांव में 17 अगस्त को रघुवीर कुर्मी के यहां हुई सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी का भी खुलासा किया है। आरोपी से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी के साथ एक नाबालिग भी शामिल था। जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।