A small mistake in Sagar-Municipal Corporation will cost heavily, sir orders guests to pay thousand rupees! , sagar tv news |
अगर आप किसी कार्य से नगर निगम जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए नहीं तो आपकी एक छोटी सी गलती आपके लिए भारी पड़ सकती है क्योंकि अगर आपने भूल से भी नगर निगम कार्यालय या परिसर में गुटका या पान थूक दिया तो ₹1000 का जुर्माना तत्काल प्रभाव से भरना पड़ेगा निगम आयुक्त की सख्ती के बाद विशेष टीम निगरानी कर रही है
सागर शहर की स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने के लिए अब निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कमर कस ली है, और लोगों को स्वच्छता के प्रति सख्त संदेश देने की शुरुआत उन्होंने अपने ही कार्यालय से की है, उन्होंने निगम कार्यालय के अंदर पान गुटका थूकने वाले और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, इसमें जो भी व्यक्ति गुटका तुक थे मिलेगा उसे पर 1000 तक की कार्रवाई तत्काल की जाएगी, और इसकी जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक बृजेश तिवारी को दी है
दरअसल नगर निगम आयुक्त अधिकारी कर्मचारियो के कामकाज को देखने विभागों का औचक निरीक्षण करने के लिए निकले थे, इस दौरान उन्होंने अलग-अलग शाखाओं में पहुंचकर इंतजाम देख स्वच्छता में जो खामियां मिली उनका जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए वही नगर निगम के ऊपरी तल पर कहीं पर फर्श पर गुटके की पीक के दाग लगे हुए थे,
तो कहीं दीवार पर गुटका थूक गया था जगह-जगह कोने कोने में यहीं हालात थे, जिस पर निगम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की इसके बाद शक्ति बरतने के लिए एक टीम का गठन कर दिया है जो आर्थिक रूप से गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलेगी