What is the impact of Bharat Bandh in Sagar? See how the atmosphere has been since morning
सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया है मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में इसका अच्छा असर भी दिखाई दे रहा है वही बुंदेलखंड की सागर की बात की जाए तो यहां पर आज सुबह से ही सब कुछ रोजाना की तरह नॉर्मल है, बाजार खुले हुए हैं सड़कों पर दो पहिया चार पहिया वाहनों की आवाजाही जारी है टाइम से दफ्तर जाने वाले लोग अपने समय से गंतव्य पर पहुंचे जो काम करने वाले लोग हैं वह भी मंजिल की तरफ रोजाना की तरह ही घरों से निकले और वहां पहुंचे, दुकाने रूटीन के हिसाब से कुछ सुबह से खुल गई कुछ खुलती जा रही है कुछ कुछ समय के बाद खुलेंगी, इस भारत बंद का मध्य प्रदेश में बसपा और जयस संगठन ने समर्थन किया लेकिन सागर में इसका क्या असर है यह आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं, हालांकि दोपहर के बाद इन संगठन के मकरोनिया से एक रैली निकलनी है जो प्रमुख मार्गो से होते हुए शहर में आएगी दुकान है प्रतिष्ठान बंद करने का अपील भी करेगी
वही भारत बंद के आवाहन पर सागर पुलिस के द्वारा एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है, वही एससी वर्ग में आने वाले कुछ जातियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन भी कर रहे उन्होंने फ्लेक्स लगाकर भारत बंद का विरोध किया है, और अलग से आरक्षण दिए जाने की मांग की है
सुबह से ही पुलिस के द्वारा पूरे शहर में और संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की जा रही है चौक चौराहों पर जहां वज्र वाहन के साथ पुलिस तैनात है तो वहीं इसके अलावा बाज चीता 100 डायल और थाने की गाड़ियों से क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है