Sagar | 13 accused arrested for betting on victory or defeat, police caught them by laying such a trap
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने पंतनगर में चल रहे जुआ फड़ पर कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 27 हजार से अधिक रुपए जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पंतनगर वार्ड में शैलेन्द्र यादव के घर के बगल के खाली प्लाट पर कुछ लोग हार जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने उस स्थान पर दबिश दी। जिसमें पुलिस ने मौके से जुआ खेलते 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शैलेन्द्र पिता रामप्रसाद यादव निवासी पंतनगर वार्ड, अभिषेक पिता नरेशचंद्र केशरवानी निवासी परकोटा, अभिषेक पिता रामगोपाल साहू, सचिन पिता रामप्रसाद दोनों निवासी पंतनगर वार्ड, सोनू पिता पुरुषोत्तम यादव निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड, जितेन्द्र पिता हरिराम यादव निवासी पंतनगर वार्ड, कमलेश पिता हरिराम कोरी निवासी पंतनगर वार्ड, रतेश पिता हरिराम यादव निवासी पंतनगर वार्ड, अजय पिता आनंद अहिरवार निवासी काकागंज वार्ड, नीलेश पिता प्रकाश अहिरवार निवासी काकागंज वार्ड, दौलतराम पिता मदनलाल कोरी निवासी पंतनगर वार्ड, गौरीशंकर पिता गोपाल प्रसाद कोरी निवासी पंतनगर वार्ड और एक अपचारी बालक को पकड़ा गया। जिनसे ताश के पत्ते और नगदी 27300 रुपए जब्त किए गए। पुलिस - ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देश पर लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्यवाई की जा रही है साथ इसके लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है सूचना मिलते ही छापा मार कार्रवाई की जा रही है