Devotees gathered for Jal Ganga Aarti in Sagar on the second Monday on the day of Rakshabandhan. The MLA and his wife said...
सागर में विशाल समाइयों में प्रज्ज्वलित दमकते दीपकों की लौ के साथ 11 पंडितों ने जैसे ही शंख, झालर आदि की गूंज के साथ सोमवार रात 8 बजे चकराघाट के दूसरी ओर विठ्ठल नारायण मंदिर के समक्ष जल गंगा आरती शुरू की, माहौल हरिद्वार और काशी की तर्ज पर जय मां गंगे, हर, हर गंगे की स्वर लहरियों से गूंज उठा।
मां गंगा के प्रति श्रद्धा की परंपरा को यहां भी कायम करते हुए पिछले सोमवार ही जल गंगा आरती शुरू की गई है। सागर जल गंगा आरती देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चकराघाट क्षेत्र आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा। रक्षाबंधन और श्रावणी पूर्णिमा होने के कारण भक्तों का उत्साह दो गुना हो गया।
ढोल ढमाके, अखाड़ा दल, दुलदुल घोड़ी के साथ स्थानीय कलाकारों ने नृत्य कर शमां बांध दिया। स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ओर से विधायक शैलेंद्र जैन की पहल पर पिछले सोमवार शुरू की गई जल गंगा आरती जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए हर सोमवार की जाएगी। आरती में अनुश्री जैन सहित अनेक भक्त शामिल हुए।