Sagar- A young man who had gone to take a bath on the occasion of Rakshabandhan, will never return home. sagar tv news |
Sagar- रक्षाबंधन के पर्व पर बड़ी अनहोनी नहाने गया युवक अब लौटकर कभी घर नहीं आएगा
सागर में रक्षाबंधन के त्योहार पर एक बड़ी अनहोनी हो गई जिसमें एक युवक की नदी में डूबने की वजह से जान चली गई घटना सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र की है जहां रक्षाबंधन की पर्व पर सोमवार के दिन एक 20 साल का युवक धसान नदी में नहाने के लिए गया हुआ था छोटू लोधी नहाते नहाते गहराई में पहुंच गया और पानी के आगोश में समा गया वहीं पर नहा रहे जब अन्य लोगों ने देखा
तो इसकी सूचना दूसरे लोगों को दी पुलिस को दी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू की करीब 3 घंटे तक उसको नदी में ढूंढते रहे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला, मशक्कत के बाद छोटू लोधी नदी में मिल गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका वही छोटू के धसान में डूबने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए गोताखोरों और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकल गया इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम भेजा गया है
एक तरफ परिवार के लोग रक्षाबंधन के उत्साह में थे लेकिन उससे पहले ही बड़ी अनहोनी हो गई, घटना के बाद से पूरे गांव में अशोक का माहौल है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है