Crowd suddenly reached Sagar-Elevated Corridor, major accident happened in the pond. sagar tv news |
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के मधुकर साह वार्ड में रहने वाला एक बच्चा अचानक अपने घर से रात में कहीं चला गया था जिसकी खबर लगते ही परिजन उसकी तलाश में जुट गई सुबह से ही घर वाले मोहल्ले वाले यहां तक की रिश्तेदारों को भी इस बात की सूचना दी गई पता किया गया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला पुलिस से भी मदद ली गई सीसीटीवी फुटेज तलाश करने पर एक जगह पर 4 सेकंड के लिए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया
इसको भी सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों से अपील की गई कि अगर कहीं यह बच्चा दिखाई दे तो इसका पता जरूर दें लेकिन हुआ वही जिसे परिजनों को डर था उसकी डेड बॉडी लाखा बंजारा झील में उतरातें मिली, यह 15 साल का बच्चा ओम पवार है जो रात करीब 12:00 बजे अपने घर से बिना बताए हुए निकला था,
जैसे ही ओम के परिजनों को इसकी खबर लगी तो एलिवेटेड कॉरिडोर पर पहुंच गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया वहीं इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची एलिवेटेड कॉरिडोर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई उसकी बॉडी को तालाब से बाहर निकल गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हालांकि ओम पवार ने ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है