Sagar- See here which bus will run from where in the new and old bus stand. sagar tv news |
सागर में 5 अगस्त से चल रही बसों की हड़ताल आखिरकार 16 अगस्त को खत्म हो गई है। प्रशासन और बस ऑपरेटरों के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान नए बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन करने पर सहमति बनी है। जिसके बाद बस ऑपरेटर्स ने बसों का संचालन शुरू कर दिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में बसों का संचालन शुरू करने पर सहमति बनी है। सभी बस स्टैंड शुरू किए गए हैं। आरटीओ कार्यालय के पास बने नए बस स्टैंड से जैसीनगर, सिलवानी की ओर जाने वाली बसें चलेंगी।
बीना, गुना और अशोकनगर की ओर जाने वाली बसें आचार्य विद्यासागर बस स्टैंड से चलेंगी। साथ ही पुराने बस स्टैंड से इंदौर, भोपाल, छतरपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, रहली, बंडा समेत अन्य स्थानों की बसें चलेंगी। पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन तत्काल शुरू कर दिया गया है।