Sagar-Passenger buses started from the old stand, know where the buses will run from here sagar tv news
सागर में 12 वे दिन यात्री बस हड़ताल के खत्म करने की घोषणा कर दी गई जिसके बाद बस स्टैंड पर चहल-पहल बढ़ गई खबर लगते ही बड़ी संख्या में यात्री बस स्टैंड पहुंच गए यात्रियों ने बस हड़ताल खत्म होने पर खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि एक तरफ बस हड़ताल चल रही थी दूसरी तरफ ट्रेन बंद हो गई थी और इधर रक्षाबंधन का त्यौहार था जिसकी वजह से बहनों का भाइयों के घर पर आना-जाना होता है इस लेकिन यह जो हड़ताल खत्म हुई है इससे अब यात्रियों के लिए राहत मिलेगी
यह बस हड़ताल पुरानी बस स्टैंड को शुरू किए जाने की मांग को लेकर चल रही थी और निर्णय यह हुआ है की पुरानी बस स्टैंड के साथ न्यू बस स्टैंड भी संचालित होगा इसके अलावा जो मोती नगर पर स्टैंड है वह भी शुरू रहेगा विद्यासागर बस स्टैंड जो खुरई रोड पर है वह भी संचालित होगा झांसी रोड से आने वाली बसें भैसा नाका से होते हुए आएंगे
बता दें कि अब पुराने बस स्टैंड पर गढ़ाकोटा, रहली, बंडा, दमोह जबलपुर कटनी पन्ना टीकमगढ़ छतरपुर की और से आने वाली यात्री बसें आ सकेंगी आरटीओ कार्यालय के पास स्थित न्यू बस स्टैंड पर जैसीनगर सिलवानी तरफ की बस आएंगी इसके अलावा चार्टर्ड बस सूत्र सेवा का संचालन भी नए स्टैंड से ही किया जाएगा
बस स्टैंड पर खड़ी होने वाली स्पेयर बस पूर्ण रूप से हटाए जाएंगे अगर यह बस स्टैंड पर मिली तो इन पर कार्यवाही की जाएगी ललितपुर झांसी की यात्री बसें कबूला पुल बस स्टैंड से जाएंगे