Sagar- Passenger bus strike continues, now trains have also stopped, how will passengers travel?
सागर में 11 दिन से चल रही हड़ताल अभी खत्म भी नहीं हुई की ट्रेन रद्द होने की बड़ी खबर सामने आ गई दमोह के पथरिया में रेल हादसा होने के बाद करीब एक दर्जन ट्रेन है रद्द और डाइवर्ट की गई है, ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार पर आने जाने वाले यात्रियों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है
वहीं कटनी-बीना तीसरी लाइन पर दमोह में 26 अगस्त से प्री-इंटरलॉकिंग, इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने 52 ट्रेन को अलग-अलग दिनों में निरस्त करने का निर्णय पहले ही लिया है। 25 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से भी चलेंगी। अगले करीब एक माह तक कटनी, दमोह, सागर, बीना और इनके बीच के रेलवे स्टेशन सूने पड़े रहेंगे।
दरअसल सागर में पुराना बस स्टैंड चालू करने की मांग को लेकर 11 दिनों से हड़ताल चल रही है इससे यात्री पहले से ही परेशान है दोगुना तीन गुना किराया देकर सफर करने को मजबूर हैं, बसे बंद होने पर ट्रेन से यात्रा करना राहत भरा था लेकिन अब सागर और आसपास के जिलों से गुजरने वाली ट्रेन भी बंद हो गई है इससे यात्रियों को जो रहता थी वह भी लगभग खत्म हो गई
क्यों कि दमोह के पथरिया रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 7 डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतरने की घटना के बाद रेल प्रशासन ने बीना-कटनी रूट से गुजरने वाली राज्यरानी और विध्यांचल एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि अप और डाउन दिशा की 8 सवारी गाड़ियों सहित मालगाड़ियों के रूट बदल दिए हैं।
अब अगर जल्द से जल्द बस हड़ताल को लेकर निर्णय नहीं लिया गया तो हजारों यात्री परेशान होंगे हालांकि बस हड़ताल को लेकर प्रशासन का हस्तक्षेप बढ़ गया है और जल्द ही सकारात्मक निर्णय आने का इंतजार है
By - sagar tv news
15-Aug-2024