The minister in charge told how long the Sagar-Yatri bus strike will last.
सागर में 11वे दिन भी यात्री बस हड़ताल जारी है लेकिन यह बस हड़ताल अब किसी भी समय खत्म हो सकती है बस ऑपरेटरों के द्वारा जो पुराने बस स्टैंड को चालू करने की मांग की जा रही थी उस पर लगभग सहमति बन गई है, लेकिन इसके साथ नई बस स्टैंड का भी उपयोग किया जाएगा हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है इस पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला का भी बयान सामने आया उन्होंने सीधा और स्पष्ट शब्दों में कहा कि बस हड़ताल पर आज या कल में फैसला हो जाएगा
दरअसल बस स्टैंड संचालन को लेकर चल रही हड़ताल की जानकारी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को पहले ही लग गई थी। उन्होंने भोपाल से ही इस संबंध में जानकारी ली और इस मामले को जल्द हल करने के निर्देश दिए। सागर आने पर उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों और मिलने आए आम लोगों से भी बस स्टैंड के संबंध में फीडबैक लिया। इससे उन्हें पता लगा कि लगभग पूरा शहर पुराने बस स्टैंड को चालू करने के समर्थन में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले में एक भी दिन की देरी न करते हुए निर्णय लें। इससे बसों का संचालन शुरू हो, आवागमन कर अपने घर आना-जाना चाहते हैं वे पहुंच सकें। इससे उम्मीद जगी है कि मामले का हल स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद कभी भी निकल सकता है।