For the first time, a 100 feet high tricolor flag was hoisted on the banks of the ocean and pond, people gathered to see it. sagar tv news |
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सागर स्मार्ट सिटी के द्वारा लाखा बंजारा झील में संजय ड्राइव बोट क्लब से गंगा मंदिर तक जल तिरंगा यात्रा निकाली गई, गंगा मंदिर के पास काकागंज में झील किनारे 100 फ़ीट ऊँचे पोल पर विशाल तिरंगा फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई इस जल तिरंगा यात्रा में क्रूज के साथ मोटर बोट, पैडल बोट, नाव एवं डोंगी में सवार होकर तिरंगा लहरते हुये जनप्रतिनिधिगण और नागरिक गंगा मंदिर के पास पहुँचे, उनके साथ नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री भी उपस्थित थे,
इस अवसर पर मुख्य रूप से सागर जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के घोषणा पत्र में 100 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने के विषय को शामिल किया गया था इसी के परिपालन में आज 100 फीट ऊंचाई के पोल पर 30 फीट लंबाई एवम 20 फीट चौड़ाई का ध्वज फहराया गया।