Sagar- Minister Govind Rajputs counterattack on the bad words of Congress MLA. sagar tv news |
Sagar-कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल पर मंत्री गोविंद राजपूत का पलटवार
सागर में प्रदर्शन के दौरान भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल सामने आए थे जिस पर से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि उनकी दीक्षा जहां से हुई है मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपनी वाणी में संयम लाये, आज की राजनीति का यही उद्देश्य है विपक्ष में जरूर रहो पर वाणी में संयम लो विपक्ष में रहो ,लेकिन इस तरह की बात जुबान से निकलने में जनता में आक्रोश पैदा होता है
दरअसल एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में सागर कलेक्ट्रेट का घेराव प्रदर्शन किया गया था सभा के दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अपराध होगा तो व्यक्ति थाने में ही जाएगा, लेकिन वहां गालियां देते हैं। 2.48 करोड़ वोट में से 2 करोड़ वोट ही डाल दिया होता तो थानेदार की इसी सभा में चमड़ी काटकर भूसा भर दिया जाता।
यह बयान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के सामने मंच से ही दिया था,